- Hindi News
- Local
- Chhattisgarh
- Chief Minister Of Chhattisgarh Claimed To Return To Government In Madhya Pradesh Bihar, Said Marwahi Will Also Win By Record Votes
रायपुर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बिहार विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया है। फाइल फोटो।
- चुनाव प्रचार के लिए बिहार गए भूपेश बघेल
- कहा, मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बन रही है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक विशेष विमान से बिहार रवाना हो गए हैं। उन्हें वहां विभिन्न रैलियों, जनसभाओं और पार्टी की बैठकों में शामिल होना है। रायपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने दावा किया, मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत तय है। कितने रिकॉर्ड मतों से जीतती है यही देखना है।
मुख्यमंत्री ने कहा, मध्य प्रदेश में हमारी जीत हो रही है। 10 तारीख को नतीजे आएंगे तो वहां कमलनाथ की सरकार बनेगी। बिहार के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, एक तरफ महागठबंधन है, जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव कर रहे हैं। दूसरी तरफ ठगबंधन है, जिसमें नीतीश कुमार और चिराग पासवान तलवार भांज रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, बिहार में कांग्रेस गठबंधन की ओर लोगों का रुझान साफ दिख रहा है। मुख्यमंत्री का विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बिहार का यह दूसरा दौरा है। उन्हें कटिहार जिले के कोदवा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचना है।
खोई ताकत पाने की कोशिश कर रही है भाजपा
धान खरीदी में देरी पर भाजपा के आंदोलन का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा किसानों की बात करके अपनी खोई हुई ताकत पाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, कोरोना की वजह से देश की जूट मिलें बंद थीं। बारदाना अभी आना शुरु हुआ है। हमारे पास इतने बारदाने उपलब्ध नही हैं। देरी का और कोई कारण नहीं है।