जबलपुर के विक्टोरिया-एल्गिन सहित 11 अस्पताल अवार्ड पाने की दौड़ में शामिल

जबलपुर के विक्टोरिया-एल्गिन सहित 11 अस्पताल अवार्ड पाने की दौड़ में शामिल


जबलपुर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विक्टोरिया जिला अस्पताल भवन का वर्चुअल मूल्यांकन हुआ

  • कायाकल्प अभियान के तहत दिया जाता है अवार्ड
  • एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम वर्चुअल तरीके से अस्पताल सुविधाओं का मूल्यांकन कर रही

कायाकल्प अभियान 2020-2021 का अवार्ड पाने जिला अस्पताल विक्टोरिया और एल्गिन सहित जिले के 11 सरकारी अस्पताल दौड़ में शामिल हैं। अस्पतालों की व्यवस्था का आंकलन एक्सपर्ट डॉक्टरों की पैनल द्वारा वर्चुअल तरीके से कर रहे हैं। इंटरनल असेसमेंट में 75 फीसद अंक इन अस्पतालों को मिला है। ऐसे में स्वास्थ्य अधिकारी पियर असेसमेंट में भी अवार्ड मिलना तय मान रहे हैं।

विक्टोरिया अस्पताल परिसर का मूल्यांकन करती टीम

विक्टोरिया अस्पताल परिसर का मूल्यांकन करती टीम

सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुरारिया ने बताया कि अस्पतालों में मानव संसाधन व उपकरणों की उपलब्धता और उसकी कमियों को दूर करने में कायाकल्प अभियान मुख्य भूमिका निभा रहा है। इस बार विक्टोरिया-एल्गिन सहित जिले के पाटन, पनागर, चरगवां, कटंगी, इंद्राना, गोसलपुर, बरेला व बरगी अस्पतालों को भी कायाकल्प अभियान में शामिल किया गया है। इन अस्पतालों में चिकित्सकों के अलावा सहयोगी स्टाफ का मूल्यांकन (पियर असेसमेंट) होने के बाद स्टेट टीम निरीक्षण करेगी।

वर्चुअल मूल्यांकन में एल्गिन में भर्ती महिला से डॉक्टर की बात कराते हुए

वर्चुअल मूल्यांकन में एल्गिन में भर्ती महिला से डॉक्टर की बात कराते हुए

वर्चुअल मूल्यांकन में ये देख रहे
मोबाइल के जरिए वर्चुअल मूल्यांकन के दौरान डॉक्टरों ने अस्पताल कैम्पस, ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, प्रसव कक्ष, एसएनसीयू, आईसीयू, पोषण पुनर्वास केन्द्र, रेडियोलॉजी विभाग, मरीजों की रसोई आदि का गहन निरीक्षण किया। टीम में भोपाल से फरीदुद्दीन सैयद, डॉ. पंकज शुक्ला और कटनी से डॉ. ऐश्वर्य हिंदुजी शामिल हैं। टीम ने अस्पताल बिल्डिंग की रंगाई-पुताई, सफाई व्यवस्था, जैव अपशिष्ट सहित अन्य कचरे का निष्पादन, संक्रमण से बचाव, बिजली-पानी की उपलब्धता, परिसर का वातावरण और मरीज को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।

वर्चुअल मूल्यांकन में मोबाइल पर वीडियोकॉल से अस्पताल का जायजा लेते हुए

वर्चुअल मूल्यांकन में मोबाइल पर वीडियोकॉल से अस्पताल का जायजा लेते हुए

लाखों रुपए का मिलता है पुरस्कार
कायाकल्प अभियान के अनुसार तय मापदंडों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को पुरस्कार में लाखों रुपए मिलते हैं। जिले स्तर पर प्रथम स्थान वाले अस्पताल को 50 लाख, द्वितीय स्थान वाले को 20 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं सामुदायिक, प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्रों को क्रमश: 15, 10 व दो लाख रुपए पुरस्कार में मिलेंगे।



Source link