- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Congress In Talavali Chanda BJP Face To Face, Congressmen Accuse BJP Leaders Are Tricked By Going To Booth
इंदौर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आमने-सामने हुए तो पुलिस आई बीच में।
सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान की शुरुआत मंगलवार सुबह 7 बजे हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच 380 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। चुनावी सरगर्मी के बीच कुछ देर के लिए तलावली चांदा बूथ पर कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। कांग्रेसियों का आरोप है पोलिंग बूथ में पहुंचकर बीजेपी के कार्यकर्ता मतदाताओं पर उनके पक्ष में वोट करने के लिए दबाव बना रहे हैं। सूचना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रानी बौरासी भी मौके पर पहुंचीं और पुलिस-प्रशासन से मामले की शिकायत की। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को दी चेतावनी।

कांग्रेस प्रत्याशी की बेटी रानी ने पुलिस से की शिकायत।
रानी का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता तय दूरी 200 मीटर के भीतर जाकर लगातार थ पर कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। कांग्रेसियों का आरोप है पोलिंग बूथ में पहुंचकर बीजेपी के कार्यकर्ता मतदाताओं पर उनके पक्ष में वोट करने के लिए दबाव बना रहे हैं। सूचना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रानी बौरासी भी मौके पर पहुंचीं और पुलिस-प्रशासन से मामले की शिकायत की। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को दी चेतावनी।वोटरों से भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे थे। इस पर हमने विरोध करते हुए पुलिस से मामले की शिकायत की। इस पर एक भाजपा कार्यकर्ता ने मेर और हमारे कांग्रेसी साथियों के साथ अभद्रता की। उन्होंने धमकाया कि चार घंटे का चुनाव है इसके बाद हम आपको देख लेंगे। वह लगातार मतदाताओं को बरगला रहा है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को चेतावनी देते हुए मामले को शांत करवाया।

पुलिस ने दोनों पक्षों को चेतावनी देते हुए मामला शांत करवाया।