तीन साल में भी सीवरेज का काम खत्म नहीं, लगाएं जुर्माना

तीन साल में भी सीवरेज का काम खत्म नहीं, लगाएं जुर्माना


उज्जैन7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बैठक में मौजूद सांसद और अधिकारी

  • स्मार्ट सिटी परियोजना की बैठक में कंपनी के काम से सांसद नाखुश दिखे
  • दिए कार्रवाई के निर्देश

कोठी स्थित बृहस्पति भवन में मंगलवार को स्मार्ट सिटी परियोजना की बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया सीवरेज पाइप लाइन का काम कर रही कंपनी के कामकाज से संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने कलेक्टर से कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की जांच और कंपनी पर जुर्माना लगाने को कहा। प्रशासन ने एक हफ्ते के अंदर जांच रिपोर्ट देने की बात कही है।

कैमरों का नहीं अता-पता

सांसद फिरोजिया ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत उज्जैन में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का काम टाटा प्रोजेक्ट कंपनी को मिला है। 3 साल बीत गए कंपनी का काम अभी तक खत्म नहीं हुआ है। पूरे शहर में गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं। जहां भी गड्ढों को पाटकर सीसी रोड का निर्माण किया गया है, उनकी गुणवत्ता ठीक नहीं है। सांसद फिरोजिया ने बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह से कहा कि सिंहस्थ के दौरान पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, आज उनका कहीं पता नहीं है।

लोगों को जागरूक करने की जरूरत

कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल से पुलिस विभाग को पत्र लिखने को कहा, जिस पर आपत्ति जताते हुए सांसद ने कलेक्टर से कहा कि पत्र नहीं, इसकी जांच करवाइए। बैठक में कैबिनेट मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सीवरेज का काम धीमी गति से चल रहा है। रहवासियों को इस बारे में जागरूक किए जाने की आवश्यकता है।



Source link