नईसराय में निकले डेंगू के दो मरीज, गुना में चल रहा इलाज

नईसराय में निकले डेंगू के दो मरीज, गुना में चल रहा इलाज


नईसराय6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कस्बे में डेंगू के दो मरीज निकले हैं। इन मरीजों का इलाज गुना के निजी अस्पताल में चल रहा है। इसके साथ ही कस्बे में डेंगू ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य विभाग ने कस्बे में मलेरिया का सर्वे नहीं कराया है। न ही मच्छरों का लार्वा नष्ट करने के लिए कोई दवा का छिड़काव भी नहीं किया था। इस कारण कस्बे के पंडा पुरा मोहल्ला में राहुल श्रीवास्तव को डेंगू हो गया। इनका इलाज गुना की निजी अस्पताल में चल रहा है।

वहीं तीन दिन पहले गुना के संजीवनी अस्पताल के इलाज कराकर लौटे श्यामसुंदर निवासी जैन मंदिर गली को भी डेंगू हो गया था। दो साल पहले भी इसी जैन मंदिर गली में तीन डेंगू मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने कस्बे में इस साल मलेरिया और डेंगू का सर्वे नहीं कराया और न ही दवा का छिड़काव कराया। डेंगू के दो मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कस्बे में घर-घर जाकर सर्वे करना शुरू कर दिया। इस दौरान कई लोगों के घरों में मच्छरों का लार्वा मिला है जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नष्ट कराया।



Source link