- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Breaking Bhopal Incident At The Top Of Panjnan Building Near New Market; Fire Had To Be Called From Ministry And BHEL
भोपाल33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के न्यू मार्केट स्थित एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग लगी।
- रास्ते से गुजर रहे दो युवकों ने आग को देख पुलिस को सूचना दी थी
- इससे पहले न्यू मार्केट की दुकानों में 25 दिन में दो बार आग लग चुकी
भोपाल के न्यू मार्केट के पास मालवीय नगर स्थित पंचानन बिल्डिंग में मंगलवार तड़के करीब 3 बजे आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि छह से अधिक फायर स्टेशन से 15 से अधिक फायर की 25 गाड़ियों को लगाया गया। आग को देखते हुए मंत्रालय और भेल तक की फायर टीम को बुलाना पड़ा। सुबह साढ़े 7 बजे तक आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही थी। आग बिल्डिंग के टॉप पर लगी थी। हालांकि अब तक इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी। इससे पहले न्यू मार्केट में दुकानों 25 दिन में दो बार आग लग चुकी है। बिल्डिंग में कई ऑफिस हैं।
युवकों ने पुलिस को सूचना दी
टीटी नगर पुलिस के अनुसार आग की सूचना वहां से गुजर रहे दो युवकों ने दी थी। आग टॉप पर एसी के आउट लगे हिस्से में लगी जगह पर लगी थी। आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर माता मंदिर, पुल बोगदा, बैरागढ़, भेल, मंत्रालय, फतेहगढ़ और कोलार फायर स्टेशन की टीमें लगी हुई थीं।