मंदसौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोमवार को पीजी कॉलेज स्थित मतदान सामग्री वितरण केंद्र पर दलों के साथ सामग्री लेने गए पीठासीन अधिकारी को हार्टअटैक आ गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पीजी कॉलेज में अकाउंटेट सुरेश जोशी (56) निवासी रामटेकरी मंदसौर की ड्यूटी सुवासरा निर्वाचन क्षेत्र के पिछला गांव में मतदान अधिकारी क्रमांक 2 के रूप में थी। सुबह 7.35 बजे मतदान सामग्री लेते वक्त उनकी तबीयत खराब हुई। स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गई।
अस्पताल गेट से जनरल वार्ड तक जोशी खुद पैदल गए। भर्ती होने के 10 मिनट बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजन का कहना है कि वे हार्ट पेशेंट थे। कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया निर्वाचन आयोग के नियमानुसार परिवार को 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।