नईसराय20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उपचुनाव के चलते सघन चेकिंग की जा रही है। जिसके चलते ग्राम सोहपुर चक्क चेकिंग पोस्ट पर 2 वाहनों से 3 लाख 92 हजार 970 रुपए जब्त किए। दरअसल टाटा 407 एमपी 40 जीए 0735 को पुलिस ने जब चेक किया तो चालक भगवान सिंह पुत्र नाेनितराम कुशवाह निवासी गंजबासौदा जिला विदिशा को रोका। उनके पास बैैग में 3 लाख रुपए से अधिक की राशि रखी थी।
आचार संहिता प्रभावशील होने तथा उक्त राशि का चुनाव में दुरुपयोग की जाने संबंधी आशंका होने से माैके पर तुंरत एफएसटी प्रभारी आलोक श्रीवास्तव को अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस बल द्वारा सूचना दी गई। एफएसटी ने वाहन की वीडियोग्राफी कराकर चेकिंग कर 3 लाख 1 हजार 970 रुपए की राशि जब्त की।
इसी तरह एक अन्य वाहन इंडिका बिस्टा एमपी 08 सीए 4993 की चेकिंग की गई। चालक आशीष रघुवंशी व दो साथी मलखान सिंह, राजेश प्रजापति वाहन में मौजूद थे। एफएसटी प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने वीडियोग्राफी कराकर नगद 91 हजार रुपए की राशि जब्त की।