प्राकृतिक आपदा से बेघर हुए लोग नहीं डालेंगे वोट; मौ में 145 मकानों में आईं थीं दरारें

प्राकृतिक आपदा से बेघर हुए लोग नहीं डालेंगे वोट; मौ में 145 मकानों में आईं थीं दरारें


मौ15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मतदान बहिष्कार करते प्राकृतिक आपदा से बेघर हुए लोग।

  • मदद नहीं मिलने पर किया चुनाव का बहिष्कार

जिले की गोहद विधानसभा सीट पर मंगलवार को उपचुनाव के चलते मतदान होना है। लेकिन मतदान से एक दिन पहले सोमवार शाम को मौ नगर में रामलीला भवन के पास रहने वाले आपदा पीड़ितों ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए वोट न करने का सामूहिक रूप से निर्णय लिया। उनका कहना है कि उन्हें अभी तक किसी तरह का मुआवजा नहीं मिला है, इसलिए किसी को वोट नहीं देंगे।

गौरतलब है कि मौ में रामलीला भवन के पास 12 अक्टूबर को भूस्खलन से 45 मकानों में दरारें आ गई थीं, जिसमें से कुछ मकान तो पूरी तरह से धराशायी हो गए थे।

भूस्खलन से बेघर हुए किशोरी वर्मा, पवन यादव, पंकज यादव, भारत सिंह,शिवम सिंह, राहुल यादव, शांति देवी ने बताया कि पिछले 20 दिन से परिवार सहित पशुओं के गौड़े (वह स्थान जहां पर मवेशी बांधे जाते हैं) में रह रहे हैं। मुआवजा तो दूर की बात हमारे रहने की स्थाई व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं कराई गई है। जिसके चलते हमने उपचुनाव में मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है,जब-तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब-तक हम किसी भी चुनाव में वोट नहीं डालेंगे।



Source link