प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Bihar election 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को बिहार के लोगों से भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने की अपील की.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 3, 2020, 9:58 AM IST
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं. इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें.’
बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2020
इस चरण में करीब 2.85 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1,500 प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में राज्य की 71 विधानसभा सीटों पर 55.69 फीसदी मतदान हुआ था.मोदी ने मंगलवार को विभिन्न राज्यों में हो रहे उपचुनावों में भी लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील की. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘भारत में विभिन्न स्थानों पर आज उपचुनाव भी हो रहे हैं. इन सीटों के मतदाताओं से मैं आग्रह करता हूं कि वे भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करें.’
Today, there are by-polls taking place in various places across India. I urge those voting in these seats to vote in large numbers and strengthen the festival of democracy.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2020
मालूम हो कि आज दस राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इनमें मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं, जहां अपनी सरकार बचाने के लिए भाजपा का कांग्रेस के साथ मुकाबला है.