बिहार चुनाव और उप चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मतदाताओं से अपील, कहा- लोकतंत्र के त्योहार को बनाएं और मजबूत

बिहार चुनाव और उप चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मतदाताओं से अपील, कहा- लोकतंत्र के त्योहार को बनाएं और मजबूत


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Bihar election 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को बिहार के लोगों से भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने की अपील की.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 3, 2020, 9:58 AM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को बिहार (Bihar Election 2020) के लोगों से कोविड-19 (Coronavirus In India) के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने की अपील की. बिहार विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण के तहत राज्य के 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं. इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें.’

इस चरण में करीब 2.85 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1,500 प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में राज्य की 71 विधानसभा सीटों पर 55.69 फीसदी मतदान हुआ था.मोदी ने मंगलवार को विभिन्न राज्यों में हो रहे उपचुनावों में भी लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील की. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘भारत में विभिन्न स्थानों पर आज उपचुनाव भी हो रहे हैं. इन सीटों के मतदाताओं से मैं आग्रह करता हूं कि वे भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करें.’

मालूम हो कि आज दस राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इनमें मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं, जहां अपनी सरकार बचाने के लिए भाजपा का कांग्रेस के साथ मुकाबला है.





Source link