भटक रहे पीड़ित:क्षतिपूर्ति के लिए भटक रहे सिख विरोधी दंगा पीड़ित

भटक रहे पीड़ित:क्षतिपूर्ति के लिए भटक रहे सिख विरोधी दंगा पीड़ित


जबलपुर21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिख विरोधी दंगा पीड़ित कल्याण समिति ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर दीपाश्री गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों को उनकी व्यवसायिक सम्पत्तियों की क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने की माँग की है। समिति के सचिव गुरबख्श सिंह कालरा एवं मप्र अल्पसंख्यक वेलफेयर कमेटी के जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह खुरल ने ज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी कि जबलपुर में अभी भी 70 दंगा पीड़ितों को भुगतान नहीं किया गया है।

प्रदेश के अन्य जिलों में भी आधा-अधूरा भुगतान ही हुआ है। इसके अलावा कहीं ब्याज की राशि अटकी हुई है तो कहीं क्षतिपूर्ति राशि की सही तरीके से गणना नहीं हो पाई है। इधर जबलपुर में जिला प्रशासन केन्द्र सरकार के पत्र की गलत व्याख्या कर व्यवसायिक क्षति के प्रकरणों को नया बताकर अवरोध उत्पन्न कर रहा है, जबकि सालों से आवेदन लगे हुए हैं। सदस्यों ने सीएम से माँग की है कि जल्द ही समस्याओं का निराकरण कर भुगतान किया जाए।



Source link