सागर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- मंगलवार सुबह हुई घटना, ढाई घंटे की मदद से पाया गया काबू
विजय टॉकीज रोड पर मंगलवार सुबह कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई। आग ने इतनी वीभत्स थी कि आठ फायर बिग्रेड की मदद से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कबाड़ गोदाम राहुल पटेल, रोहित पटेल और गणेश पटेल का बताया गया है। घटना में गोदाम में रखा सामान खाक हो गया।गोदाम में रद्दी पेपर कार्टून कांच की बोतल टूटे फ्रिज के हिस्से और अन्य कबाड़ भरा था। घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है। दोपहर 12 बजे आग पर काबू पाया जा सका। नगर निगम के फायर अधिकारी सईद उद्दीन कुरैशी ने बताया कि 2 गाड़ियां मौके पर लगातार ढाई घंटे खड़ी रहीं, जबकि तीन गाड़ियों से इनमें पानी रीफिल किया गया।