सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट:रक्षा सम्पदा अधिकारी के पत्र पर भी नहीं हुई कार्रवाई केन्ट पार्षद ने की थी सरकारी कर्मचारियों से मारपीट

सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट:रक्षा सम्पदा अधिकारी के पत्र पर भी नहीं हुई कार्रवाई केन्ट पार्षद ने की थी सरकारी कर्मचारियों से मारपीट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • There Was No Action On The Letter Of The Defense Estates Officer, The Cantt Councilor Also Attacked The Government Employees.

जबलपुर21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • अतिक्रमणकारियों का समर्थन किया था, धारा 34 के तहत पार्षद को पद से हटाया जा सकता है

जुलाई माह में केन्ट बोर्ड के तहत आने वाले गोरा बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट, गाली-गलौज और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के साथ ही बोर्ड पार्षद पर एफआईआर दर्ज करने रक्षा सम्पदा अधिकारी ने गोरा बाजार थाना प्रभारी को पत्र लिखा था, लेकिन आज तक इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

अब स्थानीय लोग इस मामले को लेकर आक्रोश में हैं और पार्षद पर कार्रवाई की माँग की जा रही है। सदर केन्ट निवासी शुभम बेन ने रक्षा सम्पदा अधिकारी जाकिर हुसैन को सौंपी शिकायत में उल्लेख किया है कि भारत सरकार रक्षा मंत्रालय की गोरा बाजार स्थित भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण किए गए हैं। 16 जुलाई को रक्षा सम्पदा कार्यालय द्वारा पुलिस बल, छावनी परिषद के कर्मचारी और सेना पुलिस के साथ कार्रवाई शुरू की गई। यहाँ इंद्रा अमाल के अतिक्रमण को जब हटाया जा रहा था, तब उसी दौरान पार्षद सुंदर अग्रवाल मौके पर पहँुचे और भीड़ के साथ उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की, इस वजह से अतिक्रमण नहीं हटाए जा सके। मामले में रक्षा सम्पदा अधिकारी जाकिर हुसैन ने गोरा बाजार थाना प्रभारी को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने पत्र लिखा था।

ऐसी छोटी-मोटी घटनाएँ तो होती रहती हैं, लोगों के बुलाने पर हम लोगों को मौके पर जाना ही पड़ता है, वहाँ कौन क्या कर रहा है यह समझने में वक्त लग जाता है। मुझे यह भी नहीं पता कि इस मामले में आगे क्या हुआ। जहाँ तक मुझे याद है हमने किसी नियम का उल्लंघन नहीं िकया।
– सुंदर अग्रवाल, पार्षद केन्ट बोर्ड

अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान पार्षद सुंदर अग्रवाल और अन्य लोग पहुँचे थे, उन्होंने अधिकारियों से माँग की कि बारिश का मौसम है इसलिए कुछ समय दिया जाए। दाेनों पक्षों में सहमति बन गई थी। मारपीट या अन्य कोई मामला नहीं हुआ था।
– सहदेश राम साहू, थाना प्रभारी गोरा बाजार



Source link