इंदौर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- निगमायुक्त पहुंची एसटीपी का निरीक्षण करने
सरस्वती नदी शुद्धिकरण में जुटी नगर निगम ने नदी पर बने 5642 आउट फाल्स को तो बंद कर दिया है, लेकिन नदी में लगातार पानी बना रहे, इसके लिए नगर निगम ने अब नया काम शुरू कर दिया है। नगर निगम अब नदी में पूरे समय पानी बनाए ऱखने के लिए नदी में पानी के स्त्रोत बिजलपुर तालाब पर काम करना शुरू कर दिया है। नगर निगम तालाब में पानी लाने वाली चैनलों को साफ करने की तैयारी कर रहा है।
इसकी तैयारियों के बीच मंगलवार को नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल बिजलपुर तालाब पर पहुंची। यहां पर उन्होने तालाब से लगाकर बनाए गए 7 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निरीक्षण किया। इस एसटीपी में शिव सीटी, बिजलपुर, गमले वाली पुलिया, राऊ, केट रोड, परमाणु नगर, सहकार नगर, दुर्गा नगर, दत्त नगर, आदि क्षेत्रों का सीवरेज का पानी आता है, इसे साफ कर बिजलपुर तालाब के जरिए सरस्वती नदी में छोडा जा रहा है। इस एसटीपी ने फरवरी माह में ही काम करना शुरू कर दिया था। यहां पर राऊ की ओर से पानी लाने वाली चैनलों की सफाई लगभग सालभर पहले की गई थी। इस चैनल की सफाई के लिए निगमायुक्त ने अपर आयुक्त संदीप सोनी को निर्देश जारी किए। साथ ही सरस्वती नदी पर पहले बने स्टॉप डेम का निरीक्षण करने के दौरान इसे भी साफ करने के लिए निगमायुक्त ने निर्देश जारी किए।
यहां से निगमायुक्त ने शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वे बीआरटीएस, नवलखा, भंवरकुंआ, राजीव गांधी प्रतिमा चौराहा, चोइथराम चौराहा, सब्जी मंडी रोड, चाणक्यपुरी चौराहा, अन्नपूर्णा रोड, दशहरा मैदान रोड, महुनाका चौराहा, कर्बला पुल, कलेक्टर चौराहा, जूनी इंदौर, सिंधी कालोनी, टाॅवर चौराहा, सपना-संगीता रोड, अग्रसेन चौराहा व अन्य स्थानों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह पर निगमायुक्त को कचरा दिखा, जिसके बाद उन्होने संबंधित झोन क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा को सफाई व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान मुख्य मार्गों के डिवाईडरों के आस-पास की सफाई, डिवाईडर के अंदर के हिस्से की सफाई के लिए भी उद्यान विभाग के उपायुक्त को निर्देश जारी किए गए।