सांची में 11 बजे तक 29.8% मतदान, वोट देने पहुंचे मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा- क्षेत्र की जनता से मेरा 35 साल से पारिवारिक संबंध

सांची में 11 बजे तक 29.8% मतदान, वोट देने पहुंचे मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा- क्षेत्र की जनता से मेरा 35 साल से पारिवारिक संबंध


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Madhya Pradesh Sanchi By Election Voting Percentage Update; Prabhuram Choudhary And His Family Cast Their Vote

भोपाल15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवराज सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और सांची से भाजपा के प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे।

  • कोविड से बचाव के साथ मतदान के लिए लगी कतार, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शांतिपूर्वक मतदान

सांची विस उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। यहां पर 29.8% फीसदी मतदान हो चुका है। यहां से भाजपा के प्रत्याशी और शिवराज सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम राम चौधरी परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। उन्होंने मतदान क्रमांक 140 आदिवासी छात्रावास वार्ड 12 में उन्होंने 10.19 बजे वोट दिया।

वोट डालने के बाद प्रभुराम चौधरी ने कहा कि भगवान पूजा करके घर से निकलता हूं। पूरा भरोसा है कि अपने क्षेत्र के सभी मतदाता भाजपा और मेरे पक्ष में मतदान करेंगे। इस क्षेत्र की जनता से मेरे 35 साल से पारिवारिक संबंध रहे हैं। मैं पद पर रहा या जब नहीं रहा। मेरा संबंध वैसा ही रहा। उपचुनाव में सभी सीटें भाजपा ही जीतेगी।

मतदान के लिए कतार लगी है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए गोले में लोग खड़े किए गए हैं।

मतदान के लिए कतार लगी है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए गोले में लोग खड़े किए गए हैं।

सुबह 7:14 बजे कृषि मंडी के बूथ क्रमांक 155 में प्रतिभा शुक्ला ने पहला वोट डाला। मतदाताओं में सुबह से मतदान के प्रति उत्‍साह नजर आ रहा है। मतदाता फिजिकल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया में हिस्‍सा ले रहे हैं। सांची विधानसभा क्षेत्र के कुल 365 मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा, जिनमें 326 मूल मतदान केंद्र तथा 39 सहायक मतदान केन्द्र शामिल हैं। सांची विधानसभा क्षेत्र में 88 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं।

दो लाख 41 हजार 861 मतदाता डालेंगे वोट
विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 41 हजार 861 मतदाता हैं, जिनमें एक लाख 28 हजार 836 पुरुष मतदाता, एक लाख 13 हजार 15 महिला मतदाता और 10 अन्य मतदाता शामिल हैं। सॉची विधानसभा क्षेत्र में कुल 1656 दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के 3131 मतदाता हैं।

सांची में वोटिंग को लेकर सुबह से ही उत्साह बना हुआ है।

सांची में वोटिंग को लेकर सुबह से ही उत्साह बना हुआ है।

दो हजार से अधिक शासकीय सेवकों की ड्यूटी
सांची विधानसभा क्षेत्र के सभी 365 मतदान केंद्रों पर 03 नवंबर को मतदान सम्पन्न कराने के लिए दो हजार मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एक मतदान केन्द्र में एक-एक पी-1, पी-2, पी-3, पी-0, एक सुरक्षा कर्मी, एक आशा या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा एक बूथ लेवल ऑफिसर इस प्रकार कुल सात कर्मचारी मतदान सम्पन्न कराएंगे। इनके अतिरिक्त 51 सेक्टर ऑफिसर तथा 80 माइक्रो ऑब्जर्वर बनाए गए हैं। सांची विधानसभा उपचुनाव के लिए नियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट के लिए 14 वाहन तथा सेक्टर अधिकारियों के लिए 102 वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। यहां 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।



Source link