सुबह 9 बजे तक गुना में सबसे ज्यादा 14.18% वोटिंग हुई; अब तक 2% वोटिंग भी नहीं हो सकी थी

सुबह 9 बजे तक गुना में सबसे ज्यादा 14.18% वोटिंग हुई; अब तक 2% वोटिंग भी नहीं हो सकी थी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Breaking Madhya Pradesh Guna Had The Highest 14.18% Voting Till 9 Am; Information On 21 Seats Not Yet Available

भोपाल18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सुबह 9.10 बजे तक 5.48% वोट डाले गए थे।

  • 7 सीटों पर सुबह 9.10 बजे तक करीब 1.80% वोटिंग हुई थी

मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर वोटिंग मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गई। कुछ जगहों पर मशीन खराब होने की शिकायतें भी आईं, लेकिन सुबह 9.10 बजे तक प्रदेश में 1.80% वोटिंग हो चुकी थी। इसमें सबसे ज्यादा वोटिंग गुना में 14.18% हुई थी। इसके बाद मंदसौर में 13.69%, देवास में 12.75%, छतरपुर में 11.35%, अगर मालवा में 11.34%, ग्वालियर में 5.48% और खंडवा में 5.13% मत पड़े थे। 21 सीटों के मतदान केंद्रों की जानकारी अभी नहीं मिल सकी थी।



Source link