सागर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के समनापुर मतदान केंद्र में कोरोना संक्रमण रोकने के नियमों का पालन किया जा रहा है।
- धार जिले के बदनावर विधानसभा के आदर्श मतदान केंद्र पर कलेक्टर-एसपी ने ली सेल्फी
सागर जिले की सुरखी विधानसभा में मंगलवार को उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। मतदान केंद्रों पर भीड़ नहीं है। कोरोना संक्रमण रोकने के नियमों का मतदान केंद्रों पर पालन किया जा रहा है। यहां भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत और कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू के बीच सीधा मुकाबला है। समनापुर मतदान केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 की गाइड लाइन के साथ मतदान चल रहा है। पहले दो घंटे में 13.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। धार जिले के बदनावर उपचुनाव में भी सुबह से धीमा मतदान है। यहां बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र अनारस पर सुबह से कलेक्टर आलोक सिंह व एसपी आदित्यप्रताप सिंह पहुंचे। उन्होंने वोटर सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। देवास जिले की हाटपीपल्या सीट पर भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी ने सुबह से अपने गांव कैलोद के मतदान केंद्र पर मतदान किया। हाटपीपल्या विधानसभा में पहले दो घंटे में 12.75 प्रतिशत मतदान हुआ।