सैलाना जेल के विचाराधीन बंदी की जिला अस्पताल में हृदयाघात से मौत, शादी के नाम पर 1.72 लाख ठगने का था आरोप

सैलाना जेल के विचाराधीन बंदी की जिला अस्पताल में हृदयाघात से मौत, शादी के नाम पर 1.72 लाख ठगने का था आरोप


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • The Prisoner Under Consideration Of Sailana Jail Died Of A Heart Attack In The District Hospital, There Was A Charge Of Cheating 1.72 Lakh In The Name Of Marriage

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मृतक लालदास बैरागी

  • औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार किया था

ठगोरी दुल्हन के मामले में गिरफ्तार 67 वर्षीय विचाराधीन बंदी की हार्ट अटैक से जिला अस्पताल में मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर सैलाना जेल से उसे सैलाना अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से गंभीर हालत में रतलाम रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में डॉक्टर की पैनल से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। घटना की न्यायिक जांच होगी।

जिला जेल उप अधीक्षक वीबी प्रसाद ने बताया भीलवाड़ा के माण्डलगढ़ में रहने वाले लालदास पिता रतनदास बैरागी निवासी दलौदा (मंदसौर) को औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पुलिस ने षड्यंत्र और धोखाधड़ी के आरोप में 22 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से सैलाना जेल भेजने के आदेश हुए। तबीयत बिगड़ने रविवार दोपहर को आरोपी लालदास को सैलाना अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से रतलाम रेफर कर दिया।

जिला अस्पताल में सोमवार सुबह 4:10 बजे जिला अस्पताल में मौत हो गई। सैलाना थाने के एसआई लालजी परमार ने बताया मांडलगढ़ (भीलवाड़ा) में लालदास की परचून की गुमटी थी। उसके परिजन भादवामाताजी में रहते हैं। जानकारी मिलने पर रतलाम आए और पोस्टमार्टम के बाद शव ले गए।

ठगोेरी दुल्हन दिखाकर 1 लाख 72 हजार रुपए लिए थे

जानकारी के अनुसार नलखेड़ा (नीमच) निवासी नंदलाल मोढ़ से शादी के नाम पर आरोपियों ने 1 लाख 72 हजार रुपए ले लिए। आरोपी बाबू उर्फ असलम खान निवासी मोहननगर, राजू उर्फ कन्हैयालाल माली, जीवन मोगिया निवासी ग्राम नायन, रामरतन पाटीदार निवासी आलनिया, लालदास बैरागी निवासी मंदसौर ने भीलवाड़ा की लक्ष्मी नाम की महिला दिखाई। बाद में खरीदारी के बहाने भाग निकले।

प्रकरण में आरोपी बाबू उर्फ असलम खान निवासी मोहन नगर, राजू उर्फ कन्हैयालाल माली, जीवन मोगिया निवासी ग्राम नायन, रामरतन पाटीदार निवासी आलनिया को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर लिया। ठगोरी दुल्हन और लालदास बैरागी निवासी मंदसौर फरार थे। आरोपी लालदास को पुलिस ने 22 अक्टूबर को गिरफ्तार किया जिसकी 2 नवंबर सुबह मौत हो गई।



Source link