ताल14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शुभम पाटीदार
आलोट-जावरा रोड पर सरकारी अस्पताल के सामने ताल से गांव मुंडलाकला जा रहे युवक को वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें युवक की गंभीर चोट से मौके पर ही मौत हो गई। मुंडलाकला निवासी शुभम पिता रामनारायण पाटीदार (19) स्कूटी से घर का सामान लेने ताल आया था। लौटते समय सरकारी अस्पताल के सामने वाहन ने उसे टक्कर मार दी। वह स्कूटी सहित नीचे गिर गया। उसकी मौके पर मौत हो गई।
सूचना पर थाना प्रभारी अमित सारस्वत, आरक्षक मुकेश पाटीदार, कमलेश पांडे मौके पर पहुंचे। आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने मृतक का पीएम कराकर शव परिजन को सौंपा। मृतक के पिता मुंडलाकला के मूल निवासी हैं। 8-10 सालों से रणायरा में प्राइवेट डॉक्टर के रूप में प्रैक्टिस करते थे। लॉकडाउन के बाद 8 माह पहले मुंडलाकला आकर रहने लगे। शुभम 11वीं का छात्र था।