251 मतदान केंद्रों पर दोपहर एक बजे तक 40 प्रतिशत तक वोटिंग, दो ईवीएम में आई तकनीकी गड़बड़ी

251 मतदान केंद्रों पर दोपहर एक बजे तक 40 प्रतिशत तक वोटिंग, दो ईवीएम में आई तकनीकी गड़बड़ी


जबलपुर44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मतदान केन्द्रो पर सुबह से ही मतदाता वोट करने पहुंच रहे

अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार की सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हुई। 251 मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाता वोट करने पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्र 2 बहेरी और 90 में थोड़ी देर के लिए ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी को छोड़ दें तो चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। विधानसभा के लगभग 1 लाख 70 हजार 392 मतदाता 12 प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में कैद करेंगे। दोपहर एक बजे तक 68 हजार 803 वोटर मतदान कर चुके थे।
परिवार सहित भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने डाले वोट
अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल 12 प्रत्याशियों में सियासी मुकाबला है। मुख्य लड़ाई भाजपा-कांग्रेस के बीच सिमट चुकी है। दोनों ही प्रत्याशी सुबह परिवार के साथ मतदान करने पहुंंचे। परासी गांव स्थित मतदान केंद्र 170 पर बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह ने परिवार संग सुबह 9.30 बजे वोट डाला। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह ने पत्नी संग खमरिया मतदान केंद्र में मतदान किया।
युवाओं के साथ बुजुर्गों में भी दिखा उत्साह
उपचुनाव को लेकर क्षेत्र के युवाओं के साथ बुजुर्ग मतदाता भी पीछे नहीं रहे। 98 साल की जमीलन- बी बेटे रईस खान, बहू और पोते के साथ मतदान केन्द्र पहुंची थी। मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।



Source link