पृथ्वी शॉ का फ्लॉप शो (फोटो- BCCI/IPL)
IPL 2020: पृथ्वी शॉ Prithvi Shaw) ने इस आईपीएल में धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की. लेकिन अब वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 3, 2020, 8:18 AM IST
धमाके के बाद फ्लॉप शो
पृथ्वी शॉ ने इस आईपीएल में धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की. पिछले सीज़न की तरह उन्हें स्विंग गेंदों ने इस बार परेशान नहीं किया. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 43 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. इसके बाद शारजाह के मैदान पर केकेआर के खिलाफ शॉ के बल्ले से 41 गेंदों पर 66 रन निकले. आरसीबी के खिलाफ भी उन्होंने 23 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके बाद से उनका लगातार फ्लॉप शो जारी है.
नॉन स्टॉप फ्लॉप शोपहली 6 पारियों में शॉ ने 198 रन बनाए. यहां उनका औसत 33 का था. जबकि स्ट्राइक रेट 151 से ज्यादा की थी. लेकिन इसके बाद शॉ का नॉन स्टॉप फ्लॉप शो लगातार जारी है. शॉ ने आखिरी 6 पारियों में 5 की औसत से सिर्फ 30 रन बनाए हैं. 5 बार तो पृथ्वी शॉ दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और दो बार वो खाता भी नहीं खोल पाए. पारी दर पारी वो फ्लॉप हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- IPL Playoff: 3 टीमों की प्लेऑफ में जगह पक्की, चौथे स्थान के लिए सनराइजर्स और KKR में लड़ाई
क्या आउटस्विंगर बन गई है शॉ की कमज़ोरी?
पृथ्वी शॉ जब फॉर्म में होते हैं तो उनकी टाइमिंग देखने लायक होती है. लेकिन खराब फॉर्म के चलते कुछ नया करने की कोशिश में वो बार-बार गलतियां कर रहे हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो की डेटा के मुताबिक मौजूदा सीज़न में शॉ ने 20 आउटस्विंगर गेंदों पर 21 रन बनाए हैं. जबकि इस दौरान वो 3 बार आउट हुए है.