शारजाह: आईपीएल 2020 का 56वां और आखिरी लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. थोड़ी ही देर बाद इस अहम मुकाबले के लिए टॉस होना है.
गौरतलब है कि यह मैच सनराइजर्स के लिए करो या मरो का मुकाबला है. क्योंकि अगर हैदराबाद इस मैच को जीतेगी इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचेने वाली चौथी टीम बनेगी. दूसरी मुंबई पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. तो वहीं आज के मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Team): कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन.
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad Team): डेविड वार्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम और टी नटराजन.