फायरिंग (Firing) की ये घटना मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के सोंधा मतदान केंद्र के बाहर हुई. यहां कुछ लोगों ने फर्ज़ी वोटिंग (Voting) की कोशिश की
फायरिंग (Firing) की ये घटना मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के सोंधा मतदान केंद्र के बाहर हुई. यहां कुछ लोगों ने फर्ज़ी वोटिंग (Voting) की कोशिश की
फायरिंग की ये घटना मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के सोंधा मतदान केंद्र के बाहर हुई. यहां कुछ लोगों ने फर्ज़ी वोटिंग की कोशिश की. जब मौके पर तैनात पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो मतदान प्रभावित करने के लिए बदमाशों ने हवाई फायर शुरू कर दिए. इससे वहां मौजूद लोगों में घबराहट फैल गयी. फायरिंग करने वालों को पुलिस ने खदेड़ा. बदमाश हथियार लहराते हुए भाग गए. खबर मिलते ही एसपी मनोज सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस के मौके से कारतूस के खोके बरामद किए हैं.
सुमावली में भी हुई थी फायरिंग
इससे पहले मुरैना के सुमावली क्षेत्र के जौरा में जबरदस्त गोलीबारी हुई थी. वहां बीजेपी समर्थकों पर मतदान प्रभावित करने का आरोप लगा था. फायरिंग से मतदाताओं में डर का माहौल पैदा हो गया था. यहां बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग की थी. ये लोग सरेआम कट्टा लहराते हुए बाइक पर निकले. फायरिंग की घटना की तस्वीरें सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गयी हैं.
सुमावली से प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कलेक्टर और एसपी से बार-बार शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा अगर रिपोलिंग नहीं करायी गयी तो कांग्रेस का हर कार्यकर्ता आंदोलन करेगा. फायरिंग की इस घटना की उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी और केंद्रीय निर्वाचन आयोग में शिकायत की है.