MPPEB recruitment 2020: पुलिस और अन्य विभागों में मध्य प्रदेश में निकलेंगी 5113 जॉब्स

MPPEB recruitment 2020: पुलिस और अन्य विभागों में मध्य प्रदेश में निकलेंगी 5113 जॉब्स


मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड की ओर से कई पदों पर नौकरियां निकलेंगी.

विस्तृत अधिसूचना 25 नवंबर को उपलब्ध होगी. अपडेट के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 3, 2020, 8:07 PM IST

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने राज्य के किसान कल्याण और विकास विभाग में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यकारी) और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यकारी) के पदों के लिए 863 भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 नवंबर, 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए डीटेल नोटिफिकेशन 5 नवंबर, 2020 को जारी किया जाएगा.

अंतिम तिथि 24 नवंबर, 2020
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर, 2020 है. उम्मीदवार 29 नवंबर तक अपने आवेदन फॉर्म ऑनलाइन संशोधित कर सकते हैं. परीक्षा आयोजित करने की संभावित तिथि 10 फरवरी से 13 फरवरी 2021 तक है. डिटेल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

कांस्टेबलों के  कुल 4,000 पद भरे जाने हैंMPPEB ने हाल ही में राज्य सरकार के पुलिस विभाग में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए एक नोटिस जारी किया है. एमपीपीईबी मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के तहत विभाग के रेडियो और सामान्य ड्यूटी उपखंडों में कुल 4,000 पद भरे जाने हैं.

ये भी पढ़ें –
JOBS: आयोग ने निकाली हैं सरकारी नौकरियां, जानें सैलेरी, पूरी डिटेल
स्कूल खोलने को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, जानिए पूरी अपडेट

विस्तृत अधिसूचना 25 नवंबर को उपलब्ध

4,000 पदों में से 138 पद कांस्टेबल (रेडियो) के लिए हैं, जबकि अन्य 3,862 रिक्तियां कॉन्स्टेबल्स (सामान्य ड्यूटी) के लिए हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर, 2020 से शुरू होगी. इसकी विस्तृत अधिसूचना 25 नवंबर को उपलब्ध होगी. अपडेट के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें.





Source link