मोहम्मद हसनैन पहली बार 5 विकेट के क्लब में शामिल हुए (फोटो क्रेडिट: आईसीसी ट्विटर हैंडल )
पाकिस्तानी गेंदबाज शाहिद अफरीदी, इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद हसनैन जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 विकेट के क्लब में शामिल हुए.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 3, 2020, 6:25 PM IST
रावलपिंडी वनडे में हसनैन ने 5 विकेट का कमाल किया, जबकि सीरीज के पहले मैच में शाहिन अफरीदी (shaheen afridi) और दूसरे मैच में इफ्तिखार अहमद (iftikhar ahmed) ने 5 विकेट लेने का कमाल किया था. हसनैन करियर में पहली बार 5 विकेट के क्लब शामिल हुए.
हसनैन ने 2.60 की इकोनॉमी से 26 रन देकर 5 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी फेंके. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए. सीन विलियम्स ने नाबाद 118 रन और ब्रेडन टेलर ने 56 रन बनाए.यह भी पढ़ें:
SRH vs MI Live Score, IPL 2020: प्लेऑफ के टिकट के लिए हैदराबाद को चाहिए जीत, सामने होगी मुंबई
IPL 2020 से बाहर होने के बाद यूएई से सीधे रांची पहुंचे एमएस धोनी, देखिए PHOTOS
इससे पहले 2004 में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेली गई 5 मैचों द्विपक्षीय वनडे सीरीज में यह कमाल देखने को मिला था. ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क, ब्रैड हॉग और माइकल कास्प्रोविज ने सीरीज के अलग अलग मैचों में 5 विकेट के क्लब में शामिल होने का कमाल किया था. जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने कब्जा किया.
पहला मैच पाकिस्तान ने 26 रन से और दूसरा मैच 6 विकेट से जीता था. वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जानी है. पहला मैच 7 नवंबर, दूसरा 8 और तीसरा मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा.