रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे की ओर से रखे गए 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम की नाबाद 77 रन की पारी के दम पर 35.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया. दो मैचों में जीत के बाद पाकिस्तान इस मैच के प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. ऐसे में उस्मान कादिर आज के मैच में डेब्यू कर सकते हैं. ज़िम्बाब्वे ने दूसरे वनडे के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया था. रायन बर्ल को टीम में मौका मिल सकता है.
ड्रीम 11 (PAK vs ZIM Dream11 team-prediction)
ब्रैडन टेलर, बाबर आज़म, हैदर अली, इनाम-उल-हक़, फ़ख़र ज़मां, सिकंदर राज़ा, सीन विलियम्स, इफ्तिखार अहमद, वहाब रियाज़, टेंडाई चीसोरो, शाहीन अफरीदीपाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), इमामुल हक, आबिद अली, फखर जमां, हारिस सोहेल, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, इमाद वसीम, उस्मान कादिर, वहाब रियाज, शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रऊफ, मूसा खान
ज़िम्बाब्वे: ब्रायन चारी, टिनाशे, चामू चीभाभा, क्रेग एरविन, ब्रेडन टेलर, सीन विलियम्स, वेस्ली मधावेरे, सिकंदर राज़ा, एल्टन चिंगुंबरा, रयान बुरी, कार्ल मुम्बा, रिचर्ड नागावरा, ब्लेसिंग मुजारबानी