सागर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बोरवेल के पास डॉक्टर्स की टीम ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मौजूद है।
बुधवार सुबह निवाड़ी जिले के एक गांव में पांच साल का बालक 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। मासूम की सांसों की डोर अटकी हुई है। रेस्क्यू कर सुरक्षित निकालने के लिए सेना को भी बुलाया जा रहा है।
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के शैतपुरा गांव में पांच साल का बालक प्रहलाद कुशवाह अपने ही खेत के बोरवेल में गिर गया। बताया जाता है कि बोरवेल ढंका हुआ था और उसे बालक ने ही खोला और गिर गया। बोरवेल तो 200 फीट गहरा है लेकिन बालक 100 फीट पर होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही डॉक्टर्स की टीम भी मौके पर है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। कलेक्टर आशीष भार्गव, एसपी वाहिनी सिंह मौके पर मौजूद है। निवाड़ी एडीएम एसके अहिरवार ने बताया कि रेस्क्यू के लिए सेना की टीम को बुलाया गया है।