चालक ने बाइक काे टक्कर मारी:कार-बाइक की टक्कर, किसान सहित 8 साल का बालक घायल

चालक ने बाइक काे टक्कर मारी:कार-बाइक की टक्कर, किसान सहित 8 साल का बालक घायल


टिमरनी13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • किसान काे गंभीर हालत में हरदा रैफर किया

शहर में मंडी नाके के पास मंगलवार शाम करीब 5 बजे कार क्र. एमपी 12 सीए 6468 के चालक ने बाइक काे टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार नाले में उतर गई। हादसे में किसान विनायक गद्रे (56) गंभीर घायल हाे गए।

बाइक पर 8 साल का एक बालक भी बैठा था जाे मामूली घायल हुआ है। माैके पर माैजूद नागरिकाें ने घायल किसान काे आटो की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डाॅ. केसरीप्रसाद ने प्राथमिक उपचार देकर घायल काे जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

बालक का भी उपचार किया गया। घायल किसान गद्रे का हरदा के एक नर्सिंग हाेम में उपचार चल रहा है, जिनकी हालत ठीक बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक कार चालक पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था।



Source link