उज्जैन21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मंगलवार को नगर निगम ने प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से शहर के बालाजी परिसर स्थित कमल यादव का बाड़ा, कृष्णा परिसर, इस्कान मंदिर के पीछे प्रेम पटेल और आशु डागर का बाड़ा, तथा नारायणपुरा क्षेत्र सहित 5 बाड़े ढहाए।
शहर के बीचों बीच नीलगंगा क्षेत्र में कई लोगों के बाड़े है। इन क्षेत्रों में अब तक नगर निगम की टीम नहीं पहुंची है। यहां बड़े पशु पालक भी है और इनके अवैध बाड़े भी।