पति की लंबी उम्र के लिए: नागदा के श्री चौथ माता मंदिर में सुहागिनें करेंगी पूजन

पति की लंबी उम्र के लिए: नागदा के श्री चौथ माता मंदिर में सुहागिनें करेंगी पूजन


उज्जैन/नागदा16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चौथ माता का विशेष श्रृंगार किया जाएगा

  • प्रदेश का इकलौता मंदिर है
  • मंदिर का किया जाएगा श्रृंगार

सुहागिनें करवा चौथ का व्रत आज बुधवार को रख रही हैं। नागदा के अमलावदिया रोड विद्यानगर स्थित श्री चौथ माता मंदिर का खास आकर्षक वस्त्रों से श्रृंगार किया जाएगा। एक भक्त ने माता को 500 ग्राम का चांदी का मुकुट चढ़ाने का संकल्प लिया है। मान्यता है कि नागदा स्थित श्री चौथ माता का यह मध्यप्रदेश में इकलौता मंदिर है। मंदिर निर्माण आर्मी रिटायर्ड अजयसिंह चौहान ने करवाया है।
महिलाएं करती हैं निर्जला व्रत
व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना के लिए रखती हैं। व्रत में महिलाएं पूरे दिन निर्जला रहती हैं और शाम को चांद के उदय होने के बाद व्रत खोलती हैं।
अजय सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार सादगीपूर्ण तरीके से शाम 6.30 बजे महाआरती होगी। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाया जाएगा। मंदिर पहुंचने वाली महिलाएं शिव परिवार सहित चंद्र देवता की भी पूजा करेंगी। व्रत में सास अपनी बहू को सरगी देती है। सरगी को खाने के बाद ही बहू अपने व्रत की शुरुआत करती हैं।



Source link