बाजार और आस्था: देवास में देवी-देवताओं के फोटो लगे पटाखे बेचने पर आपत्ति

बाजार और आस्था: देवास में देवी-देवताओं के फोटो लगे पटाखे बेचने पर आपत्ति


देवास8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पटाखा दुकानदारों को चेतावनी देते हिंदू संगठन के लोग। 

  • हिंदू संगठनों ने विक्रेताओं को दी हिदायत, नहीं बेचने के लिए दी चेतावनी

देवास में हिंदू संगठनों ने बुधवार को पटाखा व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर लगे पटाखों की बिक्री ना करें। ऐसा करने पर उन्हें विरोध का सामना करना पड़ेगा। यहां तक कि बात ना मानने पर उन्होंने दुकान में आग लगाने की धमकी तक दे डाली।

दिवाली के मौके पर पटाखाें की दुकानें सज गई हैं। लक्ष्मी बम जैसे पटाखों पर हिंदू देवी लक्ष्मी की तस्वीर छपे पटाखे भी बाजार में हर साल बिकते हैं। इस तरह कई दूसरे पटाखे भी बिकते देखे जा सकते हैं। इस बार भी ऐसे पटाखे बाजार में बिकने के आए हैं। इस पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है। हिंदू संगठनों का कहना है कि आस्था के प्रतीक लगे पटाखे नहीं बेचे जाएं। बुधवार को सुबह संगठनों से जुड़े लोग बाजार में पटाखों की दुकानों पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों को ऐसे पटाखों की बिक्री नहीं करने की चेतावनी दी। साथ ही, बात ना मानने पर लाइसेंस निरस्त करवाने और दुकान में आग लगाने तक की धमकी दी। जब व्यापारियों ने उन्हें बताया कि हम लोग तो माल बाहर से मंगवाकर बेचते हैं, तो संगठनों ने माल वापस करने के लिए कह दिया।



Source link