ग्वालियर9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जिन मतदान दलों पर वोटिंग का जिम्मा था उनमें से अधिकतर न तो रवानगी के समय खुश थे न वापसी के समय। जाते वक्त उन्हें घंटों बस या मैदान में प्रतीक्षा करनी पड़ी।
वापसी में भी पिछले चुनाव की तरह ही हालात थे। प्रशासन ने जो व्यवस्थाएं बनाई थीं वे पर्याप्त नहीं थीं। मतदान दलों को लेकर पहली बस ग्वालियर पूर्व के जड़ेरुआ क्षेत्र से शाम 7.30 बजे आई।
इसके बाद रात 11 बजे तक यह सिलसिला चलता रहा। ऐसे कई दल थे जो वीवी पैट की बैटरी नहीं निकाल सके। एमएलबी कॉलेज परिसर में कोई एक्सपर्ट भी नहीं था। इसलिए इन्हें मशीन लेकर भटकना पड़ा।