गुजरी16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ट्रॉले ने मंगलवार दाेपहर 2 बजे बाइक काे टक्कर मार दी। हादसा महेश्वर थाने के अंतर्गत काकड़दा चाैकी का है। पति-पत्नी व एक पुत्री की माैत हाे गई। दाे अन्य बालिका काे धामनाेद स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियाें ने बताया चालक नशे में तेज गति से वाहन चला रहा था।
टक्कर मारने के बाद भागने लगा। लाेगाें ने बाइक से पीछा कर गणपति घाट पर पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र पिता कैलाश पाटीदार पत्नी साेनू, पुत्री सलाेनी व दाे अन्य बालिकाओं के साथ बाइक (एमपी 09 एमजी 5292) से धामनाेद से इंदाैर की ओर जा रहा था। सामने से आ रहे ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। धर्मेंद्र, साेनू व सलाेनी की माैके पर ही माैत हाे गई। जबकि दाे अन्य बालिकाओं काे चाेट आई है। जिन्हें धामनाेद ले जाया गया है।