दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के ज़रिए अपनी नाराज़गी जताई
दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा -माननीय केंद्रीय चुनाव आयोग (cec) क्षमा करेंगे. आपके मुरैना में भेजे गए IAS और IPS ऑब्जर्वर सूचना देने के बाद भी शांति पूर्ण मतदान नहीं करा पाए.क्या उनकी जवाबदारी तय की जाएगी? क्या ज़िला प्रशासन और ज़िला पुलिस अधिकारियों की CR में CEC का displeasure communicate किया जाएगा?
- News18Hindi
- Last Updated:
November 4, 2020, 3:56 PM IST
मुरैना के सुमावली में हुई हिंसक वारदातों से कांग्रेस गुस्से में है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कल घटना की भर्त्सना के बाद आज ट्वीट किए. इसमें उन्होंने लिखा कि-सुमावली में मैंने एसपी मुरैना और केंद्रीय चुनाव आयोग के पुलिस ऑब्ज़र्वर एमके दास सेवा निवृत्त डीजीपी को आगाह किया था. लेकिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक गोली चलती रही. गरीब मज़दूर महिलाओं को वोट नहीं डालने दिया गया. वे सुमावली थाने का घेराव करती रहीं. लेकिन प्रशासन और चुनाव आयोग पूर्ण रूप से असफल रहा.
सुमावली में मैंने एसपी मुरैना सीईसी के पुलिस ऑब्ज़र्वर एमके दास सेवा निवृत्त डीजीपी को आगाह किया था लेकिन सुबह ८ बजे से शाम ५ बजे तक गोली चलती रही गरीब मज़दूर व महिलाओं को वोट नहीं डालने दिया वे सुमावली थाने का घेराव करती रहीं। लेकिन प्रशासन व चुनाव आयोग पूर्ण रूप से असफल रहा। https://t.co/0GX4MskwgC
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 4, 2020
वॉरंटी कैसे उत्पात मचाते रहेदिग्विजय सिंह ने आगे लिखा-सुमावली के वॉरंटी उत्पात मचाते रहे और पुलिस उनका खुले आम सहयोग करती रही. दिमनी के निर्दोष वोटरों को पुलिस पकड़ कर ले गई. उन्हें वोट भी नहीं डालने दिया. मुरैना ज़िले में गोलियां चलीं. लोगों को पीटा गया. मोटर साइकिल जलाई गयीं. इस सबके लिए पूरी तरह से ज़िला और पुलिस प्रशासन ज़िम्मेदार है.यदि सुमावली और मेहगांव के भाजपा उम्मीदवारों को भी थाने या डाक बंगले में बैठा लिया होता तो मतदान शांतिपूर्ण हो जाता. गोहद के दलित उम्मीदवारों को बैठा लेने की क्या ज़रूरत थी?
सुमावली के वॉरंटी उत्पात मचाते रहे और पुलिस उनका खुले आम सहयोग करती रही। दिमनी के निर्दोष वोटरों को पुलिस पकड़ कर ले गई वोट भी नहीं डालने दिया।जो मुरैना ज़िले में गोलीयॉं चलीं लोगों को पीटा गया मोटर सायंकालें जलाई गईं उसके लिए पूरी तरह से ज़िला पुलिस व प्रशासन ज़िम्मेदार है। https://t.co/WO3xaCPZGw
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 4, 2020
चुनाव आयोग से सवालदिग्विजय सिंह आगे लिखते हैं-माननीय केंद्रीय चुनाव आयोग क्षमा करेंगे. आपके मुरैना में भेजे गए IAS और IPS ऑब्जर्वर सूचना देने के बाद भी शांति पूर्ण मतदान नहीं करा पाए.
माननीय केंद्रीय चुनाव आयोग क्षमा करेंगे आपके मुरैना में भेजे गए IAS व IPS आब्जर्वर सूचना देने के बाद भी शांति पूर्ण मतदान नहीं करा पाए। क्या उनकी जवाबदारी तय की जाएगी? क्या ज़िला प्रशासन व ज़िला पुलिस अधिकारियों की CR में CEC का displeasure communicate किया जाएगा? देखते हैं। https://t.co/YAQUt3tAlC
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 4, 2020
क्या उनकी जवाबदारी तय की जाएगी? क्या ज़िला प्रशासन और ज़िला पुलिस अधिकारियों की CR में CEC का displeasure communicate किया जाएगा? देखते हैं.