- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Woman Committed Suicide On The Day Of Karvachauth In Jabalpur, Did Shopping With Husband One Day Before
जबलपुर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गोरखपुर पटेल मोहल्ले में आत्महत्या की जांच करती पुलिस
- गोरखपुर पटेल मोहल्ला की घटना, मायके वालों ने लगाया पति पर प्रताडऩा का आरोप
करवाचौथ के दिन ही पति से विवाद के बाद 30 वर्षीय महिला ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। एक दिन पहले वह पति के साथ करवाचौथ की शॉपिंग करने गई थी। बुधवार सुबह 10 बजे के लगभग किसी बात पर पति से झगड़ा हो गया था। पति क्रेन चलाता है। उसने करवा चौथ के चलते छुट्टी ली थी। विवाद के बाद वह घर से सदर की ओर निकल गया था। 10 से 11.30 बजे के बीच में महिला ने आत्महत्या कर ली। 6 वर्षीय इकलौती बेटी के शोर मचाने पर लोगों को घटना की जानकारी लगी। गोरखपुर पुलिस ने बताया कि पटेल मोहल्ला निवासी नरेंद्र पटेल की सात वर्ष पहले नटवारा शहपुरा निवासी बिंदिया पटेल से शादी हुई थी। उनकी छह वर्ष की कार्वी नाम की बेटी है। सुबह 11.30 बजे के लगभग बिंदिया ने दरवाजा बंद कर लिया। बेटी कार्वी बाहर खेल रही थी।

बिंदिया की जीवित अवस्था की फोटो
उसे भूख लगी तो मां को आवाज दी। दरवाजा नहीं खुलने पर जोर-जोर से चिल्लाने लगी। बगल में ही बिंदिया की जेठानी का भी परिवार रहता है। बेटी का चिल्लाना सुनकर वे भी पहुंचे। काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो सभी अनहोनी की आशंका से सशंकित हो गए। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। अंदर पहुंचे तो स्टोर रूम में साड़ी के फंदे से बिंदिया लटकी मिली। सूचना पाकर पति नरेंद्र भी घर पहुंचा। इसके बाद गोरखपुर थाने को सूचना दी गई।
बेटी ने बताया मम्मी-पापा में हुआ था झगड़ा
बिंदिया की आत्महत्या की खबर पाकर उसकी मां, पिता और बड़े जीजा दशरथ पटेल पहुंचे। बेटी कार्वी ने बताया कि मम्मी-पापा में सुबह किसी बात पर झगड़ा हुआ था। पापा नाराज होकर घर से निकल गए थे। अक्सर पापा मम्मी को मारते-पीटते थे। दशरथ पटेल ने भी मारपीट व प्रताडऩा का आरोप लगाया। गोरखपुर टीआई सारिका पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया मायके वालों और छह वर्षीय बेटी के बयान में प्रताडऩा की बात सामने आयी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।