IPL 2020: स्टोक्स की पत्नी को सैमुअल्स ने क्यों कहे अपशब्द
कुछ दिन पहले यह विस्फोटक बल्लेबाज क्रिकेटर्स की पत्नियों पर की गई भद्दी टिप्पणियों को लेकर चर्चा में था. उन्होंने इंग्लिश क्रिकेटर्स की पत्नियों और खासकर बेन स्टोक्स की पत्नी के बारे में भद्दी टिप्पणी की थी.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 4, 2020, 1:18 PM IST
उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें उन्होंने 71 टेस्ट में 32.64 की औसत से 3 हजार 917 रन बनाए, जिसमें उनहोंने 7 शतक और 24 अर्धशतक लगाए. वहीं 207 वनडे में उन्होंने 32.97 की औसत से 5 हजार 606 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 10 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 67 टी20 मैचों में 29.29 की औसत से 1611 रन बनाए, जिसमें 10 अर्धशतक जड़े. उनके नाम 41 टेस्ट, 89 वनडे और 22 टी20 विकेट भी दर्ज है.