बीई, बीटेक, बी आर्किटेकचर, फॉर्मेसी कोर्सेज की काउंसलिंग शुरू हो गई है
- News18Hindi
- Last Updated:
November 4, 2020, 12:53 PM IST
ये है पूरा कार्यक्रम
बी. आर्किटेकचर कोर्स के लिए 10 से 13 नवंबर तक काउंसलिंग होगी. बी और डी फॉर्मेसी की काउंसलिंग 3 से 13 नवंबर तक होगी. इसी प्रकार बीई बीटेक की काउंसलिंग 10 नवंबर से 28 नवंबर तक होगी.
इन्हें मिलेगा प्रवेशसंस्थागत प्राथमिक सीटों के लिए काउंसलिंग केवल उन संस्थानों में होगी, जिन्होंने इन सीटों के लिए सहमति पत्र के साथ निर्धारित तिथि तक आवेदन किया था. बीई, बीटेक की सीटों पर पहले जेईई मेन प्रवेश परीक्षाओं की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. इसी प्रकार फार्मेसी पाठयक्रमों में प्रवेश प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा.