IPL 2020: ये 11 खिलाड़ी हैं टीम इंडिया में खेलने के दावेदार
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) का लीग राउंड खत्म हो चुका है. मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाई लेकिन इन टीमों में कुछ युवा खिलाड़ियों ने बहुत ज्यादा प्रभावित किया. आइए आपको बताते हैं उन 11 खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया में खेलने के लिए बिलकुल तैयार हैं.
इशान किशन ने किया है दमदार प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने इस सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी की है. रोहित शर्मा जब चोटिल थे तो इशान किशन ने मुंबई इंडियंस को जबर्दस्त शुरुआत दिलाई. रबाडा जैसे गेंदबाज को उन्होंने बेखौफ अंदाज में खेला. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 12 मैचों में 47.56 की औसत से 428 रन बनाए हैं. बैंगलोर के खिलाफ वो 99 रन पर आउट हुए और उन्होंने कुल 3 अर्धशतक ठोके. बतौर ओपनर किशन का औसत 100 से ज्यादा का है. ये प्रदर्शन साफतौर पर दिखाता है कि वो टीम इंडिया में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
देवदत्त पड्डिकल ने किया प्रभावित
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर देवदत्त पड्डिकल ने भी अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. अपने पहले ही सीजन में पड्डिकल बैंगलोर की बल्लेबाजी की रीड की हड्डी बन चुके हैं. टीम में विराट कोहली और डिविलियर्स के बाद पड्डिकल ही वो बल्लेबाज हैं जिनपर आरसीबी सबसे ज्यादा भरोसा करती है. पड्डिकल ने 14 मैचों में 33.71 की औसत से 472 रन बनाकर साबित किया है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार हैं.
सूर्यकुमार को जल्द मिलना चाहिए मौका
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव तो पिछले दो सालों से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं लेकिन उनका चयन हो नहीं पा रहा. आईपीएल 2020 में सूर्यकुमार ने एक बार फिर अपने बल्ले की धमक दिखाई. यादव ने 13 पारियों में 41 के बेहतरीन औसत से 410 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का है. सूर्यकुमार यादव को अब जल्द ही टीम इंडिया में जगह मिल सकती है.
ऋतुराज गायकवाड़ तो कमाल हैं
ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2020 में 6 मुकाबले खेले और उन्होंने 51 के बेमिसाल औसत से 204 रन बनाए. गायकवाड़ ने लगातार 3 अर्धशतक ठोके और तीनों में चेन्नई सुपरकिंग्सको जीत दिलाई. तीनों ही मुकाबले में गायकवाड़ मैन ऑफ द मैच चुने गए. गायकवाड़ ने जिस तरह की क्लास बल्लेबाजी की उसे देख सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ी ने भी कहा कि वो बड़ी पारी खेलने के लिए तैयार हैं. गायकवाड़ को देख लगता है कि टीम इंडिया में वो जल्द ही जगह बना सकते हैं.
मैच विनर हैं राहुल तेवतिया
राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हुए राहुल तेवतिया ने इस बार विरोधियों पर जमकर हल्ला बोला. गेंद हो या बल्लेबाजी, या फिर फील्डिंग. तीनों ही मोर्चों पर राहुल तेवतिया ने अपना बेस्ट दिया. तेवतिया ने 11 मैचों में 42.50 के औसत से 255 रन बनाए. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ तेवतिया ने एक ही ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया. गेंदबाजी में भी तेवतिया ने 10 विकेट हासिल किये और उनका इकॉनमी रेट भी 7.08 रहा जो कि आर्चर के बाद बेस्ट है.
युवा गेंदबाजों ने दिखाया है दम
गेंदबाजी की बात करें तो कार्तिक त्यागी, शिवम मावी और रवि बिश्नोई ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. कमलेश नागरकोटी को ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन उनकी रफ्तार कई बल्लेबाजों को चौंकाती नजर आई. इन युवा खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस देख लगता है कि अगर इन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिले तो ये अपने दम पर मैच जिता सकते हैं. टी नटराजन ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपनी यॉर्कर से धमाल मचाया है. भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी में नटराजन ने 14 विकेट झटके. वो राशिद खान के बाद हैदराबाद के बेस्ट गेंदबाज हैं. नटराजन का टैलेंट देखकर ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया बतौर प्रैक्टिस गेंदबाज ले गई है.
वरुण चक्रवर्ती के चक्रव्यूह में फंसे बल्लेबाज
कोलकाता नाइट राइडर्स भले ही प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई लेकिन उसके मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सभी विरोधियों के दांत खट्टे कर दिये. वरुण चक्रवर्ती ने 13 मैचों में 17 विकेट झटके, वो केकेआर के बेस्ट गेंदबाज रहे. चक्रवर्ती का इकॉनमी रेट 6.84 रहा और यही वजह है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया जा रहा है.