IPL 2020, Supernovas vs Velocity Live Score: बुधवार से तीसरा महिला टी20 चैलेंज शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट में चार मैच होंगे जिसमें तीन टीमें मौजूदा चैंपियन सुपरनोवाज (Supernovaz), पिछले साल का उप विजेता वेलोसिटी (Velocity) और ट्रेलब्लेजर्स (Trailblaizers) हिस्सा ले रही हैं
IPL 2020, Supernovas vs Velocity Live Score: बुधवार से तीसरा महिला टी20 चैलेंज शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट में चार मैच होंगे जिसमें तीन टीमें मौजूदा चैंपियन सुपरनोवाज (Supernovaz), पिछले साल का उप विजेता वेलोसिटी (Velocity) और ट्रेलब्लेजर्स (Trailblaizers) हिस्सा ले रही हैं
- News18Hindi
- Last Updated:
November 4, 2020, 7:03 PM IST
वेलोसिटी की प्लेइंग इलेवन: मिताती राज, वेदा कृष्णमूर्ति, शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा, एकता बिष्ट, शिखा पांडे, मनाली दक्षणी, केस्प्रेरक, डेनियल व्याट, सुन , जहानआरा आलम
सुपरनोवाज की प्लेइंग इलेवन: हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, चमारी अटापट्टू, प्रिया पूनिया, राधा यादव, तानिया भाटिया, शशिकला,, पूनम यादव, शकेरा, पूजा वस्त्राकर, अयाबोंगा खाका
भारतीय महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़़ियों के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की खिलाड़ी बुधवार से यहां शुरू होने वाले तीसरे महिला टी20 चैलेंज में एक दूसरे के खिलाफ अपना कौशल और दमखम दिखाएंगे. इस टूर्नामेंट में चार मैच होंगे जिसमें तीन टीमें मौजूदा चैंपियन सुपरनोवाज (Supernovaz), पिछले साल का उप विजेता वेलोसिटी (Velocity) और ट्रेलब्लेजर्स (Trailblaizers) भाग लेंगी. ये तीनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी जिसके बाद नौ नवंबर को फाइनल होगा. टूर्नामेंट में श्रीलंका (Sri Lanka), बांग्लादेश (Bangladesh) और न्यूजीलैंड की खिलाड़ी भी भाग ले रही हैं.हरमनप्रीत कौर की टीम होगी प्रबल दावेदार
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली टीम सुपरनोवाज ने अब तक पिछले दोनों टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं. वह अपने अभियान की शुरुआत मिताली राज (Mithali Raj) की अगुवाई वाले वेलोसिटी टीम के खिलाफ करेगी और उसकी निगाह लगातार तीसरा खिताब जीतने पर टिकी रहेगी. हरमनप्रीत पिछले टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थी. उन्होंने तीन मैचों में से दो में अर्धशतक जमाये. फाइनल में उनकी 37 गेंदों पर 51 रन की पारी ने जीत में अहम भूमिका निभायी थी.