कोरोना अपडेट: जिला अस्पताल के क्षय रोग वार्ड का कर्मचारी महिला बैंकर्स और छात्रा समेत 12 नए संक्रमित

कोरोना अपडेट: जिला अस्पताल के क्षय रोग वार्ड का कर्मचारी महिला बैंकर्स और छात्रा समेत 12 नए संक्रमित


मुरैना7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

  • बुधवार को 335 लोगों की जांच में मुरैना के 9 व सबलगढ़, कैलारस व पहाड़गढ़ का एक-एक मरीज पॉजीटिव

रात का तापमान गिरन व दिन में गर्मी रहने के चलते लोगों को बुखार व खांसी की शिकायत बढ़ी है। इसके चलते बुधवार को 335 लोगों की जांच में 12 के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। 314 लोगों के सैंपल जांच के लिए जीआरएमसी भेजे गए हैं।

कोरोना पॉजीटिव लोगों में जिला अस्पताल के क्षय रोग विभाग के कर्मचारी संजय पुत्र मोहर सिंह 50 साल गणेशपुरा का नाम सामने आया है। उन्होंने खुद को होम आईसोलेट किया है। न्यू हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाली बैंक कर्मचारी मोहिनी पुत्री रामनारायण शाक्य 28 साल को भी पॉजीटिव बताया है। मोहिनी को 5 दिन से गंध का अहसास नहीं हो रहा है। एमएससी की छात्रा चांदनी पुत्री भगवती प्रसाद पचौरी 24 साल महावीरपुरा को भी संक्रमित बताया गया है।

इस छात्रा के माता-पिता पहले से ही आईसोलेट हैं लेकिन छात्रा को कोरोना जैसे कोई लक्षण नहीं हैं। शहर के वनखंडी क्षेत्र में रहने वाले इलेक्ट्रिशियन सुरेश सिंह की पत्नी जूली 46 साल ने बुखार के बाद अपना टेस्ट कराया तो उन्हें बुधवार को पॉजीटिव बताया गया है। जूली का ट्रीटमेंट डॉ योगेश तिवारी कर रहे हैं। ठेकेदार रन सिंह सिकरवार की पत्नी सावित्री 62 साल भी कोरोना पॉजीटिव डिटेक्ट हुई हैं। उन्हें 5-6 दिन पहले बुखार की शिकायत के बाद खांसी भी हुई थी।

डाॅ. राघवेन्द्र यादव के परामर्श के बाद उनका टेस्ट कराया गया तो वह संक्रमित पाई गई हैं। रानी पत्नी मनोज कुमार जैन 45 साल निवासी मुरैना अभी जिला अस्पताल में इलाजरत हैं। उनको भी संक्रमित बताया गया है। बुखार, जुकाम व खांसी की तकलीफ के बाद रानी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सबलगढ़ जेल में बंद कैदी रामदयाल पुत्र खोयाराम कैलारस की रिपोर्ट भी पॉजीटिव बताई गई है। इसके अलावा श्याम पुत्र गोविंद बिहारी मुरैना, दुर्गिया पत्नी शिवचरन 65 साल, रेवती पत्नी जंगबहादुर गणेशपुरा 68 साल, आरएन शर्मा 55 साल पहाड़गढ़ अस्पताल व अंकित पुत्र नीरज शाक्य 20 साल भी कोरोना पॉजीटिव आए हैं।



Source link