- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- For The First Time In 31 Years, This Doori, Husband Corona Infected, Wife Reached Kovid Center, Touched The Ground And Blessed
हाेशंगाबाद19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पवारखेड़ा कोविड सेंटर में कोरोना संक्रमितों की पत्नियों ने पहुंचकर करवा चौथ मनाया। धौखेड़ा की धाैखेड़ा इटारसी निवासी संदीपा ने बताया पति 3 नवंबर काे काेराेना पाॅजिटिव हाे गए थे। उन्हें काेविड सेंटर पवारखेड़ा में रखा है।
काेराेना के कारण शादी के बाद से पहली बार करवा चाैथ पर उनके हाथाें से पानी नहीं पी सकी। उनका आशीर्वाद भी जमीन काे छूकर लिया।
कोविड सेंटर में दूर से की पूजन विधि
धौखेड़ा की ही शीला चाैधरी ने बताया 35 साल के वैवाहिक जीवन में यह पहली बार ऐसा हुआ। जब हम दूर से व्रत की पूजन विधि कर रहे हैं।