फिलहाल इस हीरे को हीरा दफ्तर में जमा करा दिया गया है.
कृष्णा कल्याणपुर हीरा खदान (Diamond mine) में 6 कैरेट 92 सेंट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला है. इसकी अनुमानित कीमत 30 लाख से ऊपर आंकी जा रही है.
लखपति बना यह मजदूर जिले के अजयगढ़ कस्बा में रहने वाला है. उसे कृष्णा कल्याणपुर हीरा खदान में 6 कैरेट 92 सेंट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला है. इसकी अनुमानित कीमत 30 लाख से ऊपर आंकी जा रही है. मजदूर रातों-रात लखपति बन गया है. जो हीरा मिला है वह उच्च क्वालिटी का है. और अच्छे दामों में हाथों-हाथ बिक जाएगा. दिवाली के मौके पर हीरा मिलने के बाद मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं है.
डायमंड दफ्तर में हीरा जमाफिलहाल इस हीरे को पन्ना के डायमंड कार्यालय में जमा करा दिया गया है. हीरा पारखी का कहना है कि उज्जवल क्वालिटी का हीरा है. आने वाली नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा. सरकार की रॉयल्टी काटकर शेष पैसा इस मज़दूर को दे दिया जाएगा. दिवाली के ऐन पहले जिले में यह चौथा बड़ा हीरा है जिसने 1 सप्ताह के अंदर चार मजदूरों को लखपति बना दिया है.