नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ा ऑफर, महिंद्रा लेकर आई बंपर ऑफर

नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ा ऑफर, महिंद्रा लेकर आई बंपर ऑफर


महिंद्रा एंड महिंद्रा

फेस्टिव सीजन (Festive Season) में में दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छा ऑफर लेकर आई है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 5, 2020, 10:38 PM IST

नई दिल्ली. अगर आप नौकरीपेशा कर्मचारी हैं और कार (Car) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस समय आपके लिए शानदार मौका है. दरअसल, फेस्टिव सीजन (Festive Season) में दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) आपके लिए एक अच्छा ऑफर लेकर आई है.

वाहन खरीदने पर छूट, अन्य लाभ की पेशकश
वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सरकारी कर्मचारियों द्वारा वाहन खरीदने पर 11,500 रुपये तक की अतिरिक्त नकद छूट, कम ब्याज दर, आसान मासिक किस्तों समेत कई तरह के लाभ की पेशकश की है.

कंपनी ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में अपने ‘सरकार 2.0’ कार्यक्रम की जानकारी दी. इसके तहत सभी सरकारी कर्मचारी 11,500 करोड़ रुपये तक की नकद छूट का लाभ उठाने योग्य होंगे. इसके अलावा ऋण पर शून्य प्रक्रिया शुल्क और 7.25 प्रतिशत की ब्याज दर से शुरू होने वाले ऋण की पेशकश की जाएगी.कंपनी ने कहा कि इसके अलावा उन्हें अन्य त्यौहारी बिक्री के लाभ भी मिलेंगे. इसमें आठ साल तक किस्त भुगतान, 799 रुपये प्रति लाख तक की न्यूनतम मासिक किस्त इत्यादि का लाभ भी मिलेगा.

महिंद्रा के अलावा दूसरी कंपनियां भी दे रही हैं ऑफर
महिंद्रा एंड महिंद्रा के अलावा फेस्टिव सीजन में हुंडई, टाटा, मारुति, होंडा, रेनो सहित कई कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. इसके चलते कार खरीदने के इच्छुक कस्टमर इस सीजन में सस्ते में नई कार घर ला सकते हैं.





Source link