परेशानी: कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में व्यस्त, बैंक शाखा पर ताला, उपभोक्ता हुए परेशान

परेशानी: कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में व्यस्त, बैंक शाखा पर ताला, उपभोक्ता हुए परेशान


भिंड2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बैंक के बंद एटीएम के बाहर खड़े लोग।

  • उपभोक्ताओं में आक्रोश, बोले- बैंक बंद करना था तो इसकी सूचना तो देनी चाहिए
  • बैंक के साथ एटीएम भी बंद, शहर के अलावा दूरदराज से आए उपभोक्ता वापस लौटे

विधानसभा उप चुनाव के सिलसिले में बैंक कर्मचारियों की तैनाती किए जाने से तमाम खाताधारकों को परेशानी बढ़ गई है। त्योहारी सीजन में इस प्रकार की स्थिति कई बार बनने से शहरी क्षेत्र के अलावा दूरदराज से आए उपभोक्ताओं को बगैर कामकाज के लौटना पड़ रहा है। सर्वाधिक परेशानी उन उपभोक्ताओं को हो रही है जिन्हें अपने बैंक खातों से राशि निकालना है। यहां एक बैंक शाखा कार्यालय पर तो कार्य बंद होने की सूचना ही चस्पा कर दी गई। इस कारण लोगों के महत्वपूर्ण कामकाज अटककर रह गए।

यहां बता दें चुनाव कार्य में बैंक कर्मचारियों को मतों की गिनती के कार्य के लिए तैनात किया जाता है। इन दिनों इसके लिए इनके प्रशिक्षण की भी प्रक्रिया चल रही है। हालांकि चुनाव महत्वपूर्ण कार्य है लेकिन लोगों की जरूरतें भी महत्वपूर्ण होती हैं। इन दिनों जब त्योहारी सीजन चल रहा है तब बैंक शाखा कार्यालय बंद नहीं होना चाहिए और अगर ऐसा किया भी जा रहा है तो इसकी सूचना एक दिन पहले सार्वजनिक की जाना चाहिए। जिससे लोग अपने महत्वपूर्ण क्रियाकलापों के लिए वैकल्पिक इंतजाम कर सकें या एक- दो दिन के लिए टाल सकें। यहां लोगों को तब पता लग रहा है कि बैंक बंद है जब वे शहरी व ग्रामीण अंचल से बैंक शाखा कार्यालय पर पहुंच रहे हैं।

बैंकों में ही ऐसी मनमानी
खाते से राशि निकालने दो दिन से बैंक आ रहे हैं लेकिन यहां राशि नहीं निकल पा रही है। कल कह दिया था आज बैंक बंद है और आज तो सूचना ही चस्पा कर दी है।
राजा खरे, भवानीपुरा

फालतू परेशान हुए
कल दो कर्मचारी बैठे मिले थे। उन्होंने कहा था कि लेनदेन करने वाले लोग नहीं आए हैं इसलिए लेनदेन नहीं हो पाएगा। आज आए तो बैंक पर तख्ती लटकी मिली।
विनोद कुशवाह, झांसी मौहल्ला

25 किमी दूर से आए
हम गांव से 25 किलोमीटर की दूरी तय कर खाते से रुपए निकालने आए लेकिन यहां बैंक पर अंदर से ताला और बाहर से तख्ती लटकी हुई मिली। अब किसी और दिन आन पड़ेगा। रामहेत सिंह, कनावर

एटीएम भी बंद है
बैंक का एटीएम भी बंद कर रखा है। यह तो खातेधारकों के साथ सरासर अन्याय और मनमानी की जा रही है।
लोकेंद्र प्रजापति, इटावा रोड



Source link