इटारसी19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिकात्क फोटो
मृदा परीक्षण प्रयोगशाला केसला में पांच माह पहले कंप्यूटर चुराने वाला चोर चौकीदार ही निकला। इसने यह कम्प्यूटर 1200 रुपए में बेच दिया था। केसला पुलिस ने चौकीदार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रयोगशाला प्रभारी राजेंद्र राजपूत ने थाना केसला में रिपोर्ट की थी कि 9 मई 20 की रात प्रयोगशाला का कुंदा तोड़कर किसी अज्ञात चोर ने कम्प्यूटर चुरा लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
चोरी की इस वारदात में शक की सुई चौकीदार पर घूमी। संदेह चौकीदार भैयालाल पर क्योंकि वह घटना होने के बाद से फरार था। पांच माह बाद मुखबिर की सूचना पर भैयालाल को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की।
उसने स्वीकार किया कि अपने साथी केसला के शेरू उर्फ सद्दाम के साथ कम्प्यूटर एलईडी चोरी कर भूमकपुरा के दीपू उर्फ अरविंद को 1200 रुपए में बेच दिया था। दीपू के पास से खरीदा गया कम्प्यूटर एलईडी पुलिस ने बरामद की।
दीपू उर्फ अरविंद भी आरोपी है। भैयालाल आदिवासी चौकीदार, शेरू उर्फ सद्दाम,दीपू उर्फ अरविंद कोरकू को इटारसी कोर्ट में पेश किया गया। जेल भेज दिया।