मौसम: सर्द हुईं रातें; पारा 14.4 डिग्री, सीजन का सबसे कम तापमान; आगामी तीन-चार दिन रात का पारा और घटेगा

मौसम: सर्द हुईं रातें; पारा 14.4 डिग्री, सीजन का सबसे कम तापमान; आगामी तीन-चार दिन रात का पारा और घटेगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Cold Nights; Mercury 14.4 Degrees, The Lowest Temperature Of The Season; For The Next Three To Four Days, The Mercury Will Decrease Further

इंदौर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नवंबर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, तापमान में भी लगातार कमी आ रही है। मंगलवार रात न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। सोमवार रात पारा 15 डिग्री रहा था। उत्तर भारत में पड़ रही ठंड के कारण आगामी तीन-चार दिन में रात का पारा और घटकर 14 डिग्री या उससे नीचे जाने के आसार हैं।

बुधवार को अधिकतम तापमान मामूली घटकर 30.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री कम है। मंगलवार को 30.6 रहा था। मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 नवंबर तक मौसम इसी तरह का रहेगा।



Source link