- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- Pipariya Napa Cleanliness System Will Now Be Known To People, CMO Gave Instructions To Cut Salaries Of Non existent Public Servants
पिपरिया20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
स्वच्छता रैंक में सम्मानजनक स्थान पाने के साथ शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए लिए सीएमओ विनोद कुमार प्रजापति ने नगर पालिका की सफाई शाखा को जनसेवकों के कार्य पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
सीएमओ ने कहा है कि ऐसे जनसेवक जो ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं और नपा को सूचना भी नहीं दे रहे हैं उनके वेतन में कटौती की जाना शुरू की जाए। सीएमओ और सफाई शाखा के कड़क रवैया से लापरवाह लापरवाह जनसेवकों में खलबली देखी जा रही है।
सफाई शाखा प्रभारी रुपेश मौर्य ने बताया कि वैसे तो नपा की सफाई शाखा की टीम में जितने भी सदस्य हैं सभी अपना काम पूरी मेहनत के साथ कर रहे हैं। शहर का क्षेत्र लगातार बड़ा होने के कारण कई बार कई जगह से शिकायत आती है।
मौर्य ने यह भी स्वीकार किया कि कुछ वालों से लोगों के द्वारा नपा को इस आशय की शिकायत की गई कि संबंधित वार्ड में सफाई कर्मचारी और उसकी टीम जिम में सफाई का कार्य किया जाना सुनिश्चित किया गया है वे लोग गंभीरता से अपने काम को नहीं कर रहे हैं।
मौर्य ने बताया कि शहर के पचमढ़ी रोड क्षेत्र में स्थित एक वार्ड के सफाई कर्मचारी के खिलाफ वार्ड के लोगों द्वारा लगातार शिकायत की गई थी कि संबंधित जनसेवक अधिकारी ड्यूटी के दौरान मौजूद नहीं रहते हैं।
उनकी गैर हाजिरी के चलते वे जनसेवक जिनका काम सफाई करना है वह भी वार्ड में नहीं आ रहे हैं। इसके चलते वार्ड में सफाई संबंधी काफी ज्यादा परेशानी हुई।