इंदौर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कलेक्टर मनीष सिंह
- मतगणना को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किए आदेश
सांवेर विधानसभा में हो रहे उपचुनावों की मतगणना 10 नवंबर को होनी है। वहीं मतगणना के दिन इंदौर जिले में ड्राय-डे रहेगा। इस दौरान सभी शराब की दुकानें बंद रहेगी। साथ ही शराब का क्रय, विक्रय, परिवहन सभी प्रतिबंधित रहेगा। गुरुवार को इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए।ड्राय डे के चलते इंदौर जिले में आने वाली सभी देशी और विदेशी शराब की दुकानों को तो बंद रखा जाएगा साथ ही, इस दौरान होटलों, बार, रेस्टोरेंट, और अहातों में भी शराब के साथ ही स्पिरिट युक्त पदार्थ और मादक द्रव्य को बेचने पर भी प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान शराब का गैर लाइसेंस प्राप्त परिसर में स्टोरेज पर भी बैन रहेगा। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में साफ कहा गया है कि यदि कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसे छः माह तक की सजा या दो हजार रुपए का जुर्माना या दोनों की सजा होगी।