209 दिन में 3500 के पार मरीज: जिले में बुधवार को सामने आए 45 कोरोना पॉजिटिव , कुल मरीजों का आंकड़ा 3527 पर पहुंचा

209 दिन में 3500 के पार मरीज: जिले में बुधवार को सामने आए 45 कोरोना पॉजिटिव , कुल मरीजों का आंकड़ा 3527 पर पहुंचा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • 45 Corona Positive In The District On Wednesday, The Total Number Of Patients Reached 3527

सागर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना काल के 209 दिन पूरे होते ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3500 के पार हो गया है। बुधवार को 45 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें शहरी क्षेत्र के 32 तथा ग्रामीण अंचल से 13 मरीज शामिल है।

सबसे ज्यादा 10 मरीज अकेले मकरोनिया क्षेत्र से हैं। इनमें एक ही परिवार के 3 सदस्य भी शामिल है।

रिपोर्ट के अनुसार मकरोनिया में सिने सिटी के पास रहने वाली 40 वर्षीय महिला, 17 वर्षीय युवक तथा 43 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा पद्माकर नगर निवासी 28 वर्षीय युवक, कृष्णा नगर निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति, मकरोनिया निवासी 50 वर्षीय महिला, अवतार नगर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, पद्माकर नगर निवासी 35 वर्षीय महिला, आनंद नगर निवासी 4 वर्षीय बालक को भी संक्रमित बताया गया है।

शहर के अन्य इलाकों मसलन सदर, बड़ा बाजार, मोहन नगर वार्ड, रामपुरा वार्ड, नरयावली नाका वार्ड, पुलिस लाइन तथा लालकुर्ती से भी मरीज सामने आए हैं।



Source link