नई Hyundai i20 पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, फेरी रेड, स्टेरी नाइट और मैटेलिक कॉपर जैसे सिंगल कलर में उपलब्ध है. इसके अलावा ग्राहक इसे पोलर व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ और फेरी रेड के साथ ब्लैक रूफ जैसे डुअल कलर में भी खरीद कर सकते हैं. कंपनी ने इसे तीन इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया है. इनमें 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं. ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन का भी विकल्प दिया है.
Hyundai Motors India ने इसे डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन में लॉन्च किया है। इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 83hp पावर और 115Nm टॉर्क जनरेट करता है। अन्य पेट्रोल ऑप्शन में इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 120hp पावर और 172Nm टॉर्क जनरेट करता है। 1.2-लीटर पेट्रोल में 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल में 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
ऑल न्यू Hyundai i20 की कीमतें– Hyundai i20 1.2 P MT Magna- 6,79,900 रुपये
– Hyundai i20 1.2 P MT Sportz- 7,59,900 रुपये
– Hyundai i20 1.2 P MT Asta- 8,69,900 रुपये
– Hyundai i20 1.2 P MT Asta (O)- 9,19,900 रुपये
– Hyundai i20 1.2 P iVT Sportz- 8,59,900 रुपये
– Hyundai i20 1.2 P iVT Asta- 9,69,900 रुपये
– Hyundai i20 1.0 Turbo iMT Sportz- 8,79,900 रुपये
– Hyundai i20 1.0 Turbo iMT Asta- 9,89,900 रुपये
– Hyundai i20 1.0 Turbo DCT Asta- 10,66,900 रुपये
– Hyundai i20 1.0 Turbo DCT Asta (O)-11,17,900 रुपये
– Hyundai i20 1.5 D MT Magna- 8,19,900 रुपये
– Hyundai i20 1.5 D MT Sportz- 8,99,900 रुपये
– Hyundai i20 1.5 D MT Asta (O)- 10,59,900 रुपये